Chhattisgarh

Breaking News : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक 7 सितम्बर को

रायपुर (hct)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक 7 सितम्बर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में Video conferencing (वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से होगी। जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्यगण अपने जिले के एन.आई.सी. के वीडियो काॅन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित होकर बैठक में भाग लेंगे।

परिषद द्वारा अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं कल्याण से संबंधित नीतिगत विषयों पर शासन को परामर्श दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह समिति संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत गठित की गई है, इसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधायकगण सदस्य हैं।

click the link below 👇🏼 and join us @Whatsapp

https://chat.whatsapp.com/C6GKf7i6z3S23w8HqRFYQY

Dinesh Soni

जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र "हाइवे क्राइम टाईम" के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा। अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में "राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा" और सन 2015 में "स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में "लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button